UPCATET 2022 Entrance Result हुआ जारी, अभी @upcatet.org से अपना रिजल्ट डाउनलोड करें

UPCATET 2022 Entrance Result: उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीसीएटीईटी) ने उत्तर प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालय (Agriculture University) में एडमिशन हेतु आवेदन फॉर्म जारी किया गया था, जो भी छात्र इस एडमिशन परीक्षा (Entrance exams) में भाग लिए थे आयोग द्वारा उनका रिजल्ट (UPCATET 2022 Entrance Result) भी जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार अपना UPCATET 2022 Entrance Result नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPCATET 2022 Admit Card की परीक्षा 16/05/2022 और 17 जून को हुई थी, और इसका फाइनल रिजल्ट (UPCATET 2022 Entrance Result) आयोग द्वारा 30/06/2022 को जारी कर दिया गया है, रिजल्ट डाउनलोड सम्बन्धित जानकरी इस लेख में नीचे की तरफ दी गई है, जिसको पढ़कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPCATET 2022 Entrance Result Form – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नाम उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2022
परीक्षा बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://online.upcatetexam.org/

Exams महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत 01/03/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 30/04/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि 02/05/2022
फॉर्म सुधार तिथि 01-05 मई 2022
परीक्षा तिथि 16-17 जून 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 04/06/2022
रिजल्ट जारी होने की तिथि 30/06/2022
काउंसलिंग शुरू होने की तिथि जुलाई 2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी 1250/- रुपये
एससी/एसटी 1050/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 31/12/2022

बीवीएससी और एएच कोर्स 17-25 वर्ष
अन्य अंडर ग्रेजुएट कोर्स 16-22 वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कोई आयु-सीमा नही

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

UPCATET 2022 Entrance Result – कोर्स के अनुसार योग्यता का विवरण

कोर्स का नाम योग्यता
बी.एस. (एग्रीकल्चर) पीएजी या पीसीएम या पीसीबी या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
बी.एस. (हॉर्टिकल्चर) पीएजी या पीसीएम या पीसीबी या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
बी.एस. (फॉरेस्ट्री) Do
बी.एफ.एस.सी. (मत्स्य विज्ञान) पीएजी या पीसीबी या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
बी.वी.एस.सी. और ए.एच. अंग्रेजी के साथ पीसीबी/पीसीएमबी से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा ग्रुप विषय में 50% अंक
बीएससी सामुदायिक विज्ञान (महिला) कला वर्ग से गृह विज्ञान से कक्षा 12वीं /पीएजी/ पीसीएम/पीसीबी/पीसीएमबी
बी.टेक (बायोटेक्नोलॉजी) पीएजी या पीसीएम या पीसीबी या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
बी.टेक. (एग्रीकल्चर) पीएजी या पीसीएम या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग) पीसीएम या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
बी.टेक. (मैकेनिकल) पीसीएम या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
बी.टेक. (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन) पीसीएम या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
बी.टेक. (डेयरी और फ़ूड टेक्नोलॉजी) पीएजी या पीसीएम या पीसीएमबी से 12वीं उत्तीर्ण
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण या अपीयरिंग होनी चाहिए।
पी.एचडी. उम्मीदवार के पास मास्टर की डिग्री उत्तीर्ण या अपीयरिंग होनी चाहिए।

डाउनलोड करें UPCATET 2022 Entrance Result

UPCATET 2022 Entrance Result डाउनलोड उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके कर सकते हैं –

  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक (Direct Link) पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  • रिजल्ट के पीडीएफ (PDF) में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPCATET 2022 Entrance Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।
  • अगर आप इस भर्ती में चयनित हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर (Roll Number) इस पीडीएफ में प्रदर्शित होगा।

UPCATET 2022 Entrance Result – कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई UPCATET 2022 Entrance Result से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी, उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए Authne Jobs को बुकमार्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *