UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 03- लेखपाल परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के 25 मुख्य प्रश्नों का संग्रह

 

UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 03 : उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है। जिसके तैयारी के लिए अभ्यर्थी बहुत परिश्रम कर रहे है। इस परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को कराया जाएगा। आयोग के तरफ से UP PET 2022 का कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है, जिसमे 2,47,667 अभ्यर्थियों को चुना गया है। इतने अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा (UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 03) में शामिल होने वाले है तो हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न (UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 03) लायें हैं जो पिछले कई वर्षों की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं। इसलिए उम्मीदवार इन प्रश्नों को अच्छी तरह अध्ययन करें तथा अपने नोटबुक में इन प्रश्नों (UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 03) को नोट कर लें।

UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 03


प्रश्न. नवम्बर, 2021 में भारत के पहले घास संरक्षण केन्द्र (Grass Conservatory) का उद्घाटन कहां किया गया है?

  • बेंगलुरु
  • हैदराबाद
  • मुम्बई
  • रानीखेत

उत्तर: 4

प्रश्न. भारत और जापान की दोस्ती की प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर कहां स्थापित किया गया है?

  • वाराणसी
  • कानपुर
  • प्रयागराज
  • गोरखपुर

उत्तर: 1

प्रश्न. संघीय मन्त्रिमण्डल का पुनर्गठन किसकी रिपोर्ट पर आधारित था ?

  • के० एम० मुंशी
  • गोपाल स्वामी आयंगर
  • टी० टी० कृष्णामाचारी
  • बी. सी. रॉय

उत्तर: 2

प्रश्न. किस प्रकार के विदेशी निवेश को असुरक्षित माना जाता है?

  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
  • पोर्टफोलियो
  • एन आर आई जमा
  • बाहरी वाणिज्यिक उधार

उत्तर: 2

प्रश्न. कौन-सा देश आर्थिक सहयोग के बहु- क्षेत्रीय तकनीकी (BIMSTEC) के लिए बंगाल की खाड़ी की पहल का सदस्य नहीं है?

  • थाईलैण्ड
  • म्यांमार
  • पाकिस्तान
  • इण्डिया

उत्तर: 3

प्रश्न. निम्नलिखित में कौन राष्ट्रीय आय का हिस्सा नहीं है?

  • मजदूरी और वेतन
  • मुनाफा
  • किराया
  • राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज

उत्तर: 4

प्रश्न. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी?

  • 1962 ई०
  • 1969 ई०
  • 1972 ई०
  • 1976 ई०

उत्तर: 2

प्रश्न. ‘मास्टर एज आई सॉ हिम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • महात्मा गाँधी
  • जवाहर लाल नेहरू
  • विलियम शेक्सपियर
  • सिस्टर निवेदिता

उत्तर: 4

प्रश्न. वी० वी० गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान स्थित है?

  • नोएडा
  • नई दिल्ली
  • गाज़ियाबाद
  • गुरुग्राम

उत्तर: 1

प्रश्न. 2001-11 की अवधि में उत्तर प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि दर रही है ?

उत्तर: 4

प्रश्न. एक व्यावसायिक इकाई के लिए दीर्घकालीन ऋण का मुख्य स्रोत है?

  • जनता को स्टॉक और बांड की बिक्री
  • बैंकों से उधार लेना
  • सरकार से ॠण
  • सार्वजनिक और वित्तीय संस्थानों में जमा

उत्तर: 1

प्रश्न. राष्ट्रीय आय को प्रायः क्या कहा जाता है?

उत्तर: 4

प्रश्न. काबिनी, हेमवती और अमरावती किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?

  • महानदी
  • कृष्णा
  • गोदावरी
  • कावेरी

उत्तर: 4

प्रश्न. डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता?

  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • रूस
  • क्रोएशिया

उत्तर: 3

प्रश्न. भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम से हुई ?

  • इण्डियन काउंसिल एक्ट, 1892
  • काउंसिल एक्ट, 1909
  • गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1919
  • गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935

उत्तर: 3

प्रश्न. मन्दिर निर्माण-कला (Temple Art ) में विमान-शैली का प्रचलन किसके शासन काल में हुआ?

  • मौर्य वंश
  • चोल वंश
  • गुप्त वंश
  • राष्ट्रकूट वंश

उत्तर: 2

प्रश्न. अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पार्वती प्रतीक हैं?

  • पुरुष और नारी शक्ति का योग
  • देवता और देवी का योग
  • देव और उसकी शक्ति का योग
  • उपर्युक्त में किसी का नहीं

उत्तर: 3

प्रश्न. शीतला जल विद्युत परियोजना स्थित है?

  • झांसी
  • पीलीभीत
  • ओबरा
  • ललितपुर

उत्तर: 1

प्रश्न. RBI ने हाल ही में पेमेंट बैंक में बैलेंस की सीमा को ₹1 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया है?

  • 1.5 लाख
  • 2 लाख
  • 5 लाख
  • 2.5 लाख

उत्तर: 2

प्रश्न. एण्टी टॉक्सिन का इन्जेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है?

  • टिटनेस
  • टाइफाइड
  • ट्यूबरकुलोसिस
  • फिलोरिएसिस

उत्तर: 1

प्रश्न. निम्न क्रिया विधियों में से कौन-सी ऐसी धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोक सभा द्वारा पारित किया जा चुका हो, किन्तु राज्य सभा द्वारा संशोधित किया गया हो?

  • यह राष्ट्रपति को जाएगा
  • लोक सभा की बैठक में भाग लेने वाले तथा मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित करना होगा
  • दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन बुलाया जाएगा
  • यह पारित समझा जाएगा यदि लोकसभा इसे दोबारा संशोधन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करते हुए पास कर दे।

उत्तर: 4

प्रश्न. कौन-सा देश 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया?

  • चीन
  • ब्रिटेन
  • कनाडा
  • क्यूबा

उत्तर: 4

प्रश्न. संयुक्त क्षेत्र की अवधारणा किन क्षेत्रों के सम्बन्ध को दर्शाती है?

  • निजी व सार्वजनिक क्षेत्र
  • राज्य व केन्द्र सरकार
  • घरेलू व विदेशी संगठन
  • उपर्युक्त सभी

उत्तर: 1

प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पर्यावरण प्रेमियों ने किस जगंल को बचाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया?

  • सुन्दरवन
  • बकस्वाहा
  • सोनभद्र
  • बहराइच

उत्तर: 2

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसने कहा था “महात्मा गाँधी (Mahatama Gandhi) क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं लेकिन स्तर नहीं?”

  • डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
  • एम० ए० जिन्ना
  • वी० डी० सावरकर
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : ?

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? नीचे कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट (UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 03) पसंद आया होगा, सरकारी परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु Authne Jobs को बुकमार्क जरूर करें।

 

Some Useful Important Links Related to UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 03

Recent vacancies
Join Telegram for Latest NotificationJoin Now
UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 02Click Here
RRB Group D General Science Practice Set 04Click Here
RRB Group D General Science Practice Set 03Click Here
UP Lekhpal Villege Society And Development Practice Set 02Click Here
UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 01Click Here
RRB Group D General Science Practice Set 02Read Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *