SSC Selection Post VIII DV Test Admit Card जारी, आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें

 

SSC Selection Post VIII DV Test Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी VIII के विभिन्न पोस्ट के DV परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड (SSC Selection Post VIII DV Test Admit Card) भी जारी कर दिया गया है, परीक्षा में पास उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC Selection Post VIII DV Test Admit Card परीक्षा जून में होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास है वे अपना DV परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकतें हैं, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

SSC Selection Post VIII DV Test Admit Card

Authne JObs

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेेेदन की शुरुआत : 21/02/2020
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 20/03/2020 शाम 5 बजे तक
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 23/03/2020
  • ऑफ़लाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि: 25/03/2020
  • परीक्षा जिला बदलने की तिथि: 26-29 सितंबर 2020
  • सीबीटी परीक्षा तिथि: 06-10 नवंबर 2020
  • एडमिट कार्ड जारी तिथि: 29/10/2020
  • बिहार राज्य सीबीटी परीक्षा तिथि: 14/12/2020
  • आंसर की जारी तिथि: 27-31 दिसंबर 2020
  • फाइनल रिजल्ट जारी तिथि : 12/04/2021
  • एडिशनल रिजल्ट जारी तिथि: 02/03/2022
  • DV एडमिट कार्ड जारी तिथि: 10/06/2022
आवेदन फीस
◆जनरल / OBC : 100 /- रुपये
◆SC/ST/PH/महिला : 0 /- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 1300+
लेवल SSCSelectionPost
योग्यता
उम्र लिमिट
मैट्रिक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 उत्तीर्ण. 18-30 वर्ष के बीच 01/01/2020 तक
इंटरमीडिएट भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10+2 उत्तीर्ण. उपरोक्त
ग्रेजुएशन भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री. उपरोक्त
SSC Selection Post VIII परीक्षा का आयोजन करने वाले क्षेत्रों के नाम
◆Central Region CR
◆Madhya Pradesh MPR
◆Northern Region NR Delhi
◆Eastern Region ER
◆Karnataka Kerala KKR
◆North East Region NER
◆North Western Region NWR
◆South Region SR
◆Western Region WR

SSC Selection Post VIII DV Test Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप SSC Selection Post VIII DV Test Admit Card को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  • यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
  • सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Some Useful Important Links to other Admit Cards

Recent vacancies
Join Telegram for Speedy notificationJoin Now
SSC CPO SI 2020 DV Test Admit CardClick Here
NTA NCHM JEE 2022 Admit CardClick Here
NATA Phase I Admit Card 2022Click Here