SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card: Staff Selection Commission SSC ने दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (Delhi SI) एव अन्य पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरे थे और परीक्षा में उत्तीर्ण थे उनका SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card जारी कर दिया गया है, सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card की परीक्षा 14 से 17 जून 2022 को होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में आसानी से पास हो जाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card) करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ – SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card
- आवेेेदन की शुरुआत : 17/06/2020
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 16/06/2020
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 18/07/2020
- प्री- परीक्षा तिथि : 23/11/2020 से 25/11/2020
- मेंस – परीक्षा तिथि : 01/03/2021
- प्री एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 12/11/2020
- पेपर I आंसर की जारी तिथि: 20-24 दिसंबर 2020
- रिजल्ट जारी होने की तिथि : 26/02/2021
- पेपर II रिजल्ट जारी होने की तिथि : 28/09/2021
- पेपर II एडमिट कार्ड जारी तिथि: 26/10/2021
- DV परीक्षा तिथि: 14 से 17 जून
योग्यता (Eligibility)
- दिल्ली SI: ड्राइविंग लाइसेंस के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
- अन्य पोस्ट: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 1564
Physical Eligibility Details
MALE / पुरुष | FEMALE / महिला |
CHEST: 80-85 HEIGHT: 170CMS RUNING: 100M TIME: 16 SEC LONG JUMP: 3.65M HIGH JUMP: 1.2M SHOT PUT: 4.5M CHANCES: 03 |
CHEST: NA HEIGHT: 157CMS RUNING: 100M TIME: 18 SEC LONG JUMP: 2.7M HIGH JUMP: 0.9M SHOT PUT: NA CHANCES: 03 |
SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card ऐसे डाउनलोड करें
- यदि आप SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card का एडमिट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड (Admit card) आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
- यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार फॉर्म का ऑनलाइन (Only for online form) आवेदन किये हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (Link) पर क्लिक करें।
- यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration number) और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
- सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर रख सकतें हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स about SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card
- Download SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card
- SSC Official Website: https://ssc.nic.in/
- Join our Telegram: Click Here
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर विजिट करें, इसके अलावा हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए Authne Jobs को बुकमार्क करें।