RRB Group D General Science Practice Set 03- जल्द होगी परीक्षा, अवश्य पढ़ें सामान्य विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

 

RRB Group D General Science Practice Set 03 : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी की लेवल 2, 3 और 5 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2) के एडमिट का जल्द ही जारी किया जाएगा। RRB Group D General Science Practice Set 03 के परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 12 जून से 17 जून 2022 तक किया जाना है, परीक्षा तिथि काफी नजदीक आ चुकी है इसलिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी में और तेजी लानी चाहिए।

ऐसे में आज हम इस लेख (RRB Group D General Science Practice Set 03) के माध्यम से सामान्य विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आये हैं, जो कि RRB NTPC CBT 2 की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं, ये प्रश्न परीक्षा दृष्टि से अतिआवश्यक हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों को अवश्य पढ़ें।

RRB Group D General Science Practice Set 03

प्रश्न. पादप विषाणुओं में प्रायः होते हैं—

  • डी०एन०ए०
  • डी०एन०ए० अथवा आर०एन०ए०
  • आर०एन०ए०
  • डी०एन०ए० अथवा आर०एन

उत्तर: 3

प्रश्न. 10 सेमी फोकस दूरी के उत्तल लेंस (अभिसारी लेंस) से 5 सेमी दूर एक वस्तु रखी गई है। प्रतिबिम्ब का आवर्धन है

उत्तर: 3

प्रश्न. मोनोजाइट (Monozite) किसका स्रोत है?

उत्तर: 1

प्रश्न. तड़ित (Lightening) के कारण वायुमंडल में उत्पन्न होते हैं—

उत्तर: 1

प्रश्न. जल को शुद्ध करने के लिए किस एलम का उपयोग होता है?

  • फैरिक एलम
  • पोटाश एलम
  • फ्रोम एलम
  • अमोनियम एलम

उत्तर: 2

प्रश्न. जैव पदार्थों के शव-लेपन में इस रसायन का प्रयोग करते है—

  • मेथेनॉल फॉर्मेल्डीहाइड
  • एथीलीन ग्लाइकोल
  • गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड
  • जल में फॉर्मेल्डीहाइड

उत्तर: 4

प्रश्न. अधिकांश संक्रमण तत्व (Transition elements) होते हैं

  • प्रतिचुम्बकीय
  • अनुचुम्बकीय
  • न तो प्रति चुम्बकीय और न ही अनुचुम्बकीय
  • प्रतिचुम्बकीय तथा अनुचुम्बकीय दोनों

उत्तर: 2

प्रश्न. यीस्ट (Yeast) का प्रयोग होता है, निर्माण में

  • एसीटिक अम्ल के
  • पनीर के
  • दही के
  • इथाइल एल्कोहल के

उत्तर: 4

प्रश्न. काँच में हरा रंग लाने के लिए कौन-सा तत्व मिलाया जाता है?

उत्तर: 4

प्रश्न. 40 वाट के चार ट्यूबलाइट एवं 100 वाट के दो पंखे प्रतिदिन 8 घंटे जलाए जाते हैं, तो अप्रैल माह के बिल का भुगतान क्या होगा यदि प्रति यूनिट बिजली ₹3 हो ?

  • ₹259.20
  • ₹118.64
  • ₹360
  • ₹450

उत्तर: 1

प्रश्न. एक मोटर गाड़ी जिसका द्रव्यमान 300 किलोग्राम है। 36 किमी प्रति घंटे के वेग से चल रही है। 30 सेकेण्ड में गाड़ी का वेग घटकर 27 किमी प्रति घंटा हो जाता है। गाड़ी पर लग रहे औसत मंदन बल का मान होगा—

उत्तर: 1

प्रश्न. आवर्त सारणी के f-ब्लॉक में कुल तत्वों की संख्या है—

उत्तर: 2

प्रश्न. एक गैस का वाष्प घनत्व 35 है। STP पर 3.5gm गैस द्वारा अधिकृत आयतन होगा

  • 22.4 litre
  • 2.24 litre
  • 1.12 litre
  • 36.4 litre

उत्तर: 3

प्रश्न. निम्नलिखित तत्वों में कौन अशुद्धता के रूप में पिग आयरन में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

  • फॉस्फोरस
  • मैंगनीज
  • सिलिकॉन
  • कार्बन

उत्तर: 4

प्रश्न. 100 मिली इथेन के पूर्ण दहन में आवश्यक ऑक्सीजन का आयतन है

  • 350 मिली
  • 700 मिली
  • 500 मिली
  • 200 मिली

उत्तर: 1

प्रश्न. खाना बनाने के बर्तनों में कौन सा पदार्थ “नॉन-स्टिक” के रूप में प्रयुक्त होता है?

  • PVC
  • पॉली स्टाइरीन
  • पॉली एथिलीन टैराफ्थैलेट
  • पॉलीटेट्राफ्लुरो एथिलीन

उत्तर: 4

प्रश्न. ऑरलॉन बहुलक का एकलक है—

  • स्टाइरीन
  • टेट्राफ्लोरो एथिलीन
  • विनाइल क्लोराइड
  • एक्राइलोनाइट्राइल

उत्तर: 4

प्रश्न. लैंगिक जनन से आनुवांशिक विचरण कैसे होता है?

  • क्रोमोसोम में बदलाव से
  • जीन के सम्मिश्रण ( Blending) से
  • जीन के मिश्रण (Shuffing) से
  • उपर्युक्त सभी

उत्तर: 4

प्रश्न. जीवन के उत्पत्ति (Origin of species) के समय पृथ्वी का वातावरण था

  • अपचायक
  • उदासीन
  • उपचायक
  • अपचायक और उपचायक दोनों

उत्तर: 1

प्रश्न. फ्लैश विधि से पाश्चुरीकरण में दूध को कितने ताप पर गर्म करते हैं?

उत्तर: 4

प्रश्न. ब्रोन्काइटिस (Bronchitis) रोग का कारण है

  • अनियमित कोशा वृद्धि
  • मद्यपान
  • अनियमित उपापचय
  • धूम्रपान

उत्तर: 4

प्रश्न. प्रकाश एक अनुप्रस्थ (transverse) घटना कौन सी है ?

  • प्रकाश का फैलना
  • हस्तक्षेप
  • विसरण
  • ध्रुवीकरण

उत्तर: 4

प्रश्न. एक कम्प्यूटर के शुरू होने और रैम में ऑपरेटिंग सिस्टम के जरूरी हिस्से लोड करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

  • स्वीपिंग
  • बूटिंग
  • मैपिंग
  • टैगिंग

उत्तर: 2

प्रश्न. ताँबे की कमी (Deficiency of copper) से होता है—

  • पेलाग्रा
  • रक्ताल्पता तथा CNS की हानि
  • इन्फ्लुएन्जा
  • जीरोफ्थैलमिया

उत्तर: 2

प्रश्न. हाइड्रोजन का रंग है—

  • काला
  • पीला
  • नारंगी
  • रंगहीन

उत्तर: ??

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट (Comment) सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट (RRB Group D General Science Practice Set 03) पसंद आया होगा, सरकारी परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु Authne Jobs को बुकमार्क जरूर करें।

Some Useful Important Links Related to UP Lekhpal Villege Society And Development Practice Set 02

Recent vacancies
Join Telegram for Latest NotificationJoin Now
UP Lekhpal Villege Society And Development Practice Set 02Click Here
UP Lekhpal General Knowledge Practice Set 01Click Here
RRB Group D General Science Practice Set 02Read Now
RRB Group D General Knowledge Practice set 02Click Here
UP Lekhpal Hindi Practice Set 01Click Here
CUET UG Exam 2022 GK Practice Set 02Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *