AFCAT 02 2021 Final Selection List

AFCAT 02/2021 Final Selection List : Indian Airforce & CDAC द्वारा इंडियन एयर फोर्स (IAF) के कई विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, आज इंडियन एयर फोर्स का फ़ाइनल सिलेक्शन लिस्ट (AFCAT 02 2021 Final Selection List) जारी हो चुकी है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए थे, वो उम्मीदवार AFCAT 02 2021 Final Selection List नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

AFCAT 02 2021 Final Selection List – महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेेेदन की शुरुआत : 01/06/2021
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 30/06/2021
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 30/06/2021
  • परीक्षा तिथि : अगस्त 2021
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 20/08/2021
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि : 17/09/2021
  • फाइनल सलेक्शन लिस्ट जारी तिथि: 29/06/2022
  • कोर्स प्रारंभ : जुलाई 2022

AFCAT 02 2021 Final Selection List- आवेदन फीस

जनरल / OBC : 250/- रुपये
SC/ST : 250/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

आयु सीमा : 01/01/2022
◆फ्लाइंग बैच : 20 से 24 वर्ष
◆ग्राउंड ड्यूटी : 20 से 26 वर्ष
◆नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 357
एंट्री टाइप पोस्ट कोड PC SSC कुल
AFCAT फ्लाइंग 0 96 96
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल AE (L) 20 78 98
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल AE (M) 08 31 39
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल एडमिन 10 42 52
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल Accts 04 17 21
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल LGS 09 14 23
ब्रांच के अनुसार योग्यता का विवरण
एंट्री टाइप ब्रांच का नाम योग्यता
AFCAT फ्लाइंग इंटरमीडिएट में / B.E / B.Tech कोर्स में भौतिकी और गणित के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
AFCAT ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ●एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स: भौतिकी और गणित में इंटरमीडिएट न्यूनतम 60% अंक और इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 4 साल के स्नातक / एकीकृत पीजी डिग्री
●एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल: भौतिकी और गणित में प्रत्येक में इंटरमीडिएट और 4 साल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी डिग्री में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, औद्योगिक इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री में न्यूनतम 60% अंकों के साथ
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल योग्यता का विवरण
एंट्री टाइप ब्रांच का नाम योग्यता
AFCAT प्रशासन और रसद ( Administration and Logistics ) ●कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
●शारीरिक योग्यता
ऊंचाई पुरुष: 157.5 CMS | महिला: 152 किCMS
AFCAT Accounts ●कम से कम 60% अंकों के साथ वाणिज्य B.Com में बैचलर डिग्री
●शारीरिक योग्यता
ऊंचाई पुरुष: 157.5 CMS | महिला: 152 CMS
NCC स्पेशल एंट्री फ्लाइंग फ्लाइंग ब्रांच योग्यता के अनुसार एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन में ‘सी’ प्रमाण पत्र और अन्य विवरण

जाने AFCAT 02 2021 Final Selection List रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

  • AFCAT 02 2021 Final Selection List का रिजल्ट जारी हो चुका है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए थे वो सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर देख सकतें हैं।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपके पास परीक्षा देने वाला एडमिट कार्ड होना आवश्यक है।
  • इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आप इस भर्ती के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकतें हैं या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकतें है।
  • यदि आप नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके लैपटॉप/मोबाइल में एक पीडीएफ डाउनलोड होगा, पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आपके लैपटॉप/मोबाइल पर खुल जायेगा।
  • जिसके बाद आप फाइंड फीचर्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड पर दिया रोल नंबर डालकर सर्च करें यदि उम्मीदवार का रोल नंबर मैच होगा तो वो परीक्षा में पास होगा यदि रोल नंबर नॉट फाउंड दिखायेगा तो उम्मीदवार परीक्षा पास नही होगा।
  • रिजल्ट (AFCAT 02 2021 Final Selection List) देखने के बाद आप उसका प्रिंट आउट भी ले सकतें हैं।

AFCAT 02 2021 Final Selection List – कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई AFCAT 02 2021 Final Selection List से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, इसके अलावा हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए Authne Jobs पर जरुर विज़िट करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *